अजमेर (AJMER MUSKAN)। सर्व समाज सेवा संस्थान द्वारा राजकीय मॉडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अजमेर में विद्यालय के जरूरतमंद बच्चों को घनश्याम भगत व विद्या देवी के सहयोग से स्वेटर, कॉपियां व पैन वितरित किए गए।
इस अवसर पर भारती टिलवानी, राजकुमारी कुंगवाणी, मनीष ककवानी आदि सभी उपस्थित रहे प्रधानाचार्य कांता मथुरानी ने भामाशाह का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ