पड़ाव क्षेत्र,आगरा गेट, शिवाजी पार्क, न्यू मैजेस्टिक, सिनेमा रोड पर व्यवस्थित करवाने की मांग
अजमेर (AJMER MUSKAN)। संजय मार्केट यूथ ग्रुप के व्यापारियो ने शक्रवार को श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के नेतृत्व में पड़ाव क्षेत्र में ठेलो को निरन्तर व्यवस्थित करके चलते फिरते सामान बेचने के लिए पाबन्द करवाने की मांग की है।
संजय मार्केट यूथ विंग पड़ाव के अध्यक्ष मितेश निचानी,महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, उपाध्यक्ष,अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, हरीश अगनानी, हरीश वतवानी, नीरज नन्दा, उमेश गिदवानी, व्यापारी दिव्यांश एवं जितेन्द्र आलवानी आदि ने ठेले वालो को निरन्तर व्यवस्थित करवाने की मांग की है।
इसी प्रकार आगरा गेट व्यापारिक संघ के संरक्षक भागचन्द दौलतानी, संरक्षक रमेश लालवानी, अध्यक्ष सुरेश तम्बोली, सचिव राजेन्द्र पोखरना, श्यामसुन्दर सोनी सहित अन्य ने आगरा गेट पर भी ठेलो को व्यवसिथत करवाने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ