Ticker

6/recent/ticker-posts

धूमधाम से मनाया दादीजी विवाहोत्सव

धूमधाम से मनाया दादीजी विवाहोत्सव

अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
श्री दादी परिवार महिला मंडल अजमेर द्वारा परम पूजनीय अग्रकुल शिरोमणि श्रीश्री 1008 श्री झुझुंनू वाली दादीजी की असीम अनुकम्पा से मंगसर सुदी नवमी के अवसर पर दादीजी का विवाहोत्सव गुरूवार को सुबह 11:15 बजे रंजना - सुनील बंसल के आतिथ्य  में जनकपुरी, गंज, अजमेर पर धूमधाम से आयोजित किया गया।

दादी भक्त लेखा गर्ग ने बताया कि दादीजी के विवाहोत्सव में जयपुर से पधारे तेजसिंह एवं मोनू विकास द्वारा भव्य मंगलपाठ का वाचन किया गया। मंगलपाठ के दौरान दादीजी के विवाह की सभी रस्मे जैसे हल्दी, मेंहदी आदि पूर्ण की गई। मंगलपाठ के दौरान सुन्दर भजनों की प्रस्तुति दी गई। उत्सव में सभी महिलायें चूदंडी की साड़ी पहनकर सम्मिलित हुई।

उत्सव का समापन प्रसादी के साथ किया गया। आप द्वारा समाचार पत्र में इसे प्रकाशित करने हेतु दादी परिवार महिला मण्डल की ओर से आपका हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रकट करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ