अजमेर (AJMER MUSKAN)। जिले में गत चार वर्षों के दौरान हुए विकास कार्यों से सम्बन्धित प्रदर्शनी राजकीय संग्रहालय में जारी है। सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से प्रदर्शनी आगन्तुकों को रूबरू करवा रही है। शनिवार को प्रदर्शनी में भीड़ उमडी। प्रतियोगी परीक्षाएं देने आए अभ्यर्थियों ने प्रदर्शनी के माध्यम से ज्ञानार्जन किया। विद्यार्थियों ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित प्रचार साहित्य में रूची दिखाई। यह प्रदर्शनी राजकीय संग्रहालय में रविवार 25 दिसम्बर को भी सुबह 9.30 बजे से सायं 6 बजे तक आगंतुकों के लिए खुली रहेगी।
0 टिप्पणियाँ