Ticker

6/recent/ticker-posts

मानवाधिकार दिवस पर प्रतियोगिता आयोजित

मानवाधिकार दिवस पर प्रतियोगिता आयोजित

अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा सुंदरविलास स्थित राजकीय मॉडल गर्ल्स सी से स्कूल में निबंध एवम् चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई । 

कार्यक्रम संयोजक स्वस्थ्य भारत स्वच्छ भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी ने बताया कि संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा घोषित मानवाधिकार दिवस जब भी जहां भी कहीं भी मानवता के मूल्यों का परित्याग होता हैं । किसी भी बड़े संकट का समाधान इसके माध्यम से हो सकता हैं । विजेताओं को लायन राजेंद्र गांधी की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए । कार्यक्रम का संचालन भारती टिलवानी ने किया । शाला प्रधानाचार्य कांता मथरानी ने सभी का आभार व्यक्त किया । 

ये रहे विजेता - चित्रकला प्रथम जोहरा, द्वितीय संयोगिता, तृतीय सना, सांत्वना सानिया व सीमा कुमारी

निबंध - प्रथम अन्नू ग्वारिया, द्वितीय स्वाति, तृतीय रानू साहू, सांत्वना तमन्ना शेरावत व मानसी ग्वारिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ