व्यापारिक महासंघ ने व्यापारियो के हित में जिलाधीश के समक्ष पक्ष रखने पर विजय जैन को किया सम्मानित
अजमेर (AJMER MUSKAN)। शुक्रवार को अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में अजमेर जिलाधीश अंशदीप को कांग्रेस कमेटी के द्वारा श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकरियो के द्वारा पिछले जुलाई माह से कचरा संग्रहण शुल्क के नाम से व्यापारियो को परेशान किये जाने के विरुद्ध चलाये जा रहे आन्दोलन के समर्थन में ज्ञापन देकर कांग्रेस के प्रतिनिधी मण्डल ने कहा कि शहर के किसी भी व्यापारी अथवा नागरिक को यूजर चार्ज जमा नही करवाने देंगे।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने विधी सलाहकार लीलाराम सीरनानी, सलाहकार जोधा टेकचंदानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद भागचन्द दौलतानी, अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, महासचिव रमेश लालवानी, सुरेश तम्बोली, उपाध्यक्ष लोकेश सैनी, नीरज नन्दा, उमेश गिदवानी सहित अन्य ने अध्यक्ष महेन्द्र बंसल के नेतृत्व में निर्णय लिया है कि व्यापारी किसी भी प्रकार से कचरा संग्रहण शुल्क जमा नही करवायेंगे।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के व्यापारियो का कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन द्वारा व्यापारियो का पक्ष रखने और नागरिको का पक्ष रखने के उपलक्ष में जिलाधीश कार्यालय परिसर में ही विजय जैन को राधास्वामी सत्संग डेरा बाबा जैमलसिंह डेरा ब्यास से प्रकाशित आध्यात्मिक पुस्तक जैन धर्म श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ की ओर से भेंट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, महासचिव रमेश लालवानी, कान्ति शर्मा, लीलाराम सीरनानी, जोधा टेकचन्दानी, लोकेश सेनी आदि उपस्थित थें।
0 टिप्पणियाँ