अजमेर (AJMER MUSKAN)। नगीना बाग स्थित साईं दांदूराम दरबार में चंड उत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया।
जतोई दरबार के प्रमुख सेवादार फतनदास ने बताया कि जयपुर से आये कुन्दनदास गुलाब चन्दनानी ने जोत जगाकर बहिराणा साहिब आरम्भ किया गया।
नानक गजवानी ने बताया अजीत एण्ड पार्टी द्वारा सिंधी भक्ति गीत पंजड़े मुहंजा जोतन वारा लाल अज चण्ड जो आ दिह....बेड़ो त मुहिंजे लाल जो.... जेको चवंदो झुलेलाल तहनजा थिंदा बेड़ा पार.. प्रस्तुत किए गए। अंत मे राहुल थारवाणी, किशोर विधानी, मनोज झामनानी, नानक गजवानी, खितेश टेहल्यानी, तुलसी रामचंदानी, राजेश खटवानी व अन्य सार संगत की उपस्थिति में साईं झुलेलाल साहिब का अखव पहनकर विश्व की सबसे ऊंची 21 फुट की साईं झुलेलाल साहिब की प्रतिमा के आगे महाआरती की गई व फिर से बढ़ रही कोरोना वायरस से मुक्ति की प्रार्थना कर प्रसाद वितरण किया गया।
0 टिप्पणियाँ