अजमेर (AJMER MUSKAN)। मंगलमूर्ति आचार्य सतगुरु स्वामी टेऊँराम महाराज की चौथ अजयनगर स्थित साई टेऊँराम मन्दिर पर धूमधाम से मनाई गई।
नानक गजवानी ने बताया कि हर महीने चाँद के चौथे दिन साई टेऊँराम महाराज की चौथ धूमधाम से मनाई जाती है। आज के कार्यक्रम में वाशु भगत ने साई की महिमा के भजन हीन गुरु जे दर तो को भागन वारो.... मुहिंजो वेठो आहे साई मुखे परवा नाहे काही मुंजो नग आ गुरु ते.... मनोज झामनानी ने झण्डा तेरा झूले हिंगलाज रानी..... नानक गजवानी ने संत कँवर राम साहिब का कलाम नाले अलख जे भेरो तार मुहिंजो.... आहिया निडर निमाणी आधार तुहिंजो.... कलाम गाया। अंत मे आरती व पल्लव पहनकर प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में रमेश लखानी, दिलीप लालवानी, हरीश कुमार गजवानी, चन्द्र लखानी, हरीश भाटिया, तुलसी, शंकर सबनानी, जानू गजवानी, ज्योति, हेमा गगवाणी, दीपा, कनिका, पलक, जया, सिमरन, पिंकी, दीपा मेहरचंदानी व अन्य उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ