शारीरिक कमजोरी से ज्यादा हौसला जरूरी
अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा आज विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय नंबर एक में 15 दिव्यांग बच्चों को लायन वी के पाठक के सौजन्य से उपहार देकर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया । इससे पूर्व दिव्यांग बच्चों को तिलक लगाकर माला पहना कर स्वागत किया।
स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी ने दिव्यांग बच्चो की होंसला अफजाई करते हुए कहा कि शारीरिक अक्षमता से अधिक मन का होंसला होना चाहिए । ऐसे अनेक उदाहरण हैं कि दिव्यांग व्यक्तियों ने सामान्य व्यक्ति से भी ज्यादा अच्छे कार्य कर रिकार्ड बनाए हैं।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन वी के पाठक, लायन अंशु बंसल, सचिव लायन प्रदीप बंसल, कोषाध्यक्ष लायन आर के शर्मा , लायन सी पी गुप्ता, लायन सीमा पाठक, लायन राजेंद्र गांधी , लायन मंजू चौधरी संजीव चौहान लायन सुरेश मान, सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे । विद्यालय प्रधानाचार्य आर के मीना ने क्लब पधाधिकारियो एवम् क्लब का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ