Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधु नामदेव महल में कंबल वितरण शिविर का किया शुभारंभ

सिंधु नामदेव महल में कंबल वितरण शिविर का किया शुभारंभ

जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
 सर्दी को देखते हुए सिंधी समाज के समाज सेवको ने सेवा का एक कदम और आगे बढ़ाया है। संत नामदेव ट्रस्ट, सिन्धी वेल्फेयर एंड मेडिकल सोसायटी, सिन्धी सेंट्रल पंचायत की ओर से तथा भामाशाह पीतांबर, दीपक होतचंदानी, हीरु, किशोर कलवानी के सहयोग से तीन दिवसीय कंबल, ऊनी वस्त्र वितरण शिविर का शुभारंभ बुधवार को सिंधु नामदेव महल में किया गया । 

सोसायटी अध्यक्ष महेश खेतानी ने बताया कि, असहाय और समाज के जरूरतमंद परिवारों को कंबल और ऊनी वस्त्र आदि वितरित किए जाएंगे। इसके लिए समाजसेवी राम तोलानी, लक्ष्मण खेतानी,अपली तोलानी, राजु मंगानी, चतुर्दास, प्रदीप कोटवानी की देखरेख में यह कार्य तीन दिन चलेगा। कोषाध्यक्ष भरत आवतानी ने बताया, विभिन्न  सेक्टरों में लक्ष्मण शर्मा, हेमंत, पायल जानयानी, नरेंद्र ‌फितानी, सुनील, राजू संभवानी सहित वार्ड अधिकारियों के सहयोग से डोर टू डोर जरूरतमंदो को पहुंचाई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ