Ticker

6/recent/ticker-posts

भिक्षावृत्ति मुक्त अजमेर : पहला जॉब कार्ड हुआ जारी

भिक्षावृत्ति मुक्त अजमेर : पहला जॉब कार्ड हुआ जारी

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
भिक्षावृत्ति मुक्त अजमेर अभियान के अन्तर्गत भिखारियों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करते हुए शुक्रवार को जिले का पहला जॉब कार्ड जारी किया गया।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा ने बताया कि भिक्षावृत्ति मुक्त अजमेर अभियान जिले में संचालित किया जा रहा है। इसमें भिक्षावृत्ति में लिप्त व्यक्तियों से समझाईश कर भिक्षावृत्ति छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।  भिखारियों को नियमित रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भी कार्य किया जा रहा है। इस दिशा में कार्य करते हुए बिजयनगर नगरपालिका में इन्द्रा गांधी शहरी रोजगार गारण्टी योजना के माध्यम से रोजगार देने के लिए पहला जॉब कार्ड जारी किया गया।

उन्होंने बताया कि बिजयनगर नगरपालिका में भिक्षावृत्ति करने वाली एक महिला का चिन्हीकरण किया गया था। महिला की पहचान सुगनी देवी बागरिया के रूप में हुई। प्रशासन द्वारा इनके साथ लगातार भिक्षावृत्ति छोड़ने के लिए संवाद स्थापित किया गया। आय का अन्य कोई साधन नहीं होने के कारण यह महिला भिक्षावृत्ति करती थी। इन्हें इन्द्रा गांधी शहरी रोजगार गारण्टी से जोड़ने की कवायद आरंभ की गई। समस्त दस्तावेज पूर्ण कर शुक्रवार को इनके परिवार का योजना में पंजीकरण कराया गया। कार्यालयी औपचारिकताओं के पूर्ण होने पर शुक्रवार को इनका जॉब कार्ड जारी कर दिया गया। रोजगार मिलने के उपरांत इन्होंने भिक्षावृत्ति नहीं करने का संकल्प लिया।

उन्होंने बताया कि सरकारभिक्षावृत्ति में लिप्त व्यक्तियों को पूरी सुविधा प्रदान की जा रही है। इन्हें इन्द्रा रसोई के माध्यम से भोजन, रेन बसेरे में साफ एवं स्वच्छ आवास, रोजगार तथा अन्य सुविधाएं दी जा रही है। इसका उद्देश्य भिक्षावृत्ति में लिप्त व्यक्तियों का जीवन स्तर सुधारना है। इस प्रकार के व्यक्तियों के साथ समझाईश कर जीवन को नई दिशा देने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ