Ticker

6/recent/ticker-posts

कचरा संग्रहण शुल्क पर नगर निगम के नोटिसो पर बार निःशुल्क करेंगा व्यापारियों की पैरवी : मोहन सिंह

कचरा संग्रहण शुल्क पर नगर निगम के नोटिसो पर बार निःशुल्क करेंगा व्यापारियों की पैरवी : मोहन सिंह

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के साथ बार ऐसोसिएशन के पदाधिकारियो की बार रूम में संयुक्त मीटिंग 
 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर नगर निगम द्वारा व्यापारियों को कचरा संग्रहण शुल्क वसूल के जाने के विरुद्ध अजमेर के हजारो व्यापारियो को यूजर चार्ज के अतिरिक्त अन्य प्रकार से अत्यन्त पुराने मकानो, दुकानो, बिल्डिंगो के, महासंघ के पदाधिकारियो के परिवार जनो के नाम नोटिस जारी करके,जिनके नाम कोई बिल्डिंग दुकान नहीं होने के बावजूद उनके नाम अनावश्यक नोटिस जारी करके बिना अनुमति के निर्माण आदि के नोटि जारी करके परेशान करने के सम्बंध में सोमवार को श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने महासंघ के विधी सलाहकार लीलाराम सीरनानी, अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, सलाहकार जोधा टेकचन्दानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद भागचन्द दौलतानी, उपाध्यक्ष रणवीर सैनी, उपाध्यक्ष सुरेश तम्बोली, लोकेश सैनी, जशन वरलानी, दिलीप बूलचन्दानी, अजय अग्रवाल, रैलिश, चितलेश बंसल, महासचिव रमेश लालवानी, पार्षद नौरत गुर्जर आदि के प्रतिनिधी मण्डल ने बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष एवं उनकी कार्यकारिणी के पदाधिकारियो से जिला एवं सत्र न्यायालय के बार रूम में संयुक्त बैठक का आयोजन करके बार ऐसोसिएशन के पदाधिकारियो को व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों एवं व्यापारियो के द्वारा यूजर चार्ज कचरा संग्रहण शुल्क के नाम पर नगर निगम द्वारा अनुचित तरीके अपनाकर परेशान किये जाने की जानकारी देते हुए व्यापारिक महासंघ के व्यापारियो को अनावश्यक परेशान किये जाने से बचाव में सहयोग करने की अपील की।

बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन सिंह ने श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियो को आश्वस्त किया कि नगर निगम द्वारा व्यापारिक महासंघ के कारोबारियो को दिये जाने वाले नोटिसो का बार ऐसोसिएशन के एवं अन्य वकीलो के द्वारा निःशुल्क पैरवी करके नगर निगम को कोर्ट में हुए कुछ चुनिन्दा व्यापारियो को निशाना बनाकर उनके विरूद्व अनेक प्रकार के आरोप पत्र के पदाधिकारियो को न्यायालय में तलब किया जायेगा और न्यायालय में अत्यन्त पुराने सर्कक्यूलर को और पूर्णतः स्वीकार नही होने के बावजूद विरोध के बावजूद जबरन वसूली किये जाने के कारण पछे जायेंगे।

बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन सिंह राठौड़, सचिव संजय कुमार गुर्जर एवं अन्य समसत ने महासंघ के पदाधिकारियों को महासंघ के प्रत्येक आंदोलन में और अजमेर बंद करवाने में पूरा समर्थन प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया। 

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियो को बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मोहन सिंह राठौड़, एडवोकेट सचिव संजय कुमार गर्जर, एडवोकेट संयुक्त सचिव अनिल गहलोत, एडवोकेट आकाश विश्वकर्मा, एडवोकेट संदीप शर्मा, एडवोकेट गोपाल नोगिया, पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट अजय त्रिपाठी, एडवोकेट मयंक तिवारी, एडवेकेट लीलाराम सीरनानी, एडवोकेट अरविन्द मीना, एडवोकेट अजय वर्मा, एडवोकेट धीरज गुर्जर, एडवोकेट धीरज गुर्जर, एडवोकेट डी.एल त्रिपाठी सहित अनेक अन्य ने बार ऐसोसिएशन की ओर से श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के माध्यम से आने वाले व्यापारियो की न्यायालय में पैरवी निःशुल्क किय जाने का आश्वान दिया और अब तक मिले समसत नोटिसो को बार ऐसोसिएशन के पदाधिकारी सचिव एडवोकेट संजय कुमार गुर्जर और संसुक्त सचिव एडवोकेट अनिल गहलोत को महासंघ के माध्यम से प्रदान करने की जानकारी दी। महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, विधि सलाहकार लीलाराम सीरनानी, जोधा टेकचन्दानी, लोकेश सैनी, जशन वरलानी, रमेश लालवानी, भागचन्द दौलतानी, रणवीर सैनी, सुरेश तम्बोली, दिलीप बूलचन्दानी सहित अन्य ने नगर निगम द्वारा दिये गये नोटिस की प्रति लेकर महासंघ के पदाधिकारियो से सम्पर्क करने की जानकारी प्रदान की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ