अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा आज अजयनगर अजमेर निवासी एक जरूरतमंद बच्ची पिंकी जिसका विवाह बुधवार को होना है । उसे कन्यादान हेतु क्लब सदस्यों के सहयोग से घर गृहस्थी में काम आने वाली विवाह योग्य सामग्री दी गई ।
लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन वी के पाठक, अध्यक्ष लायन अमित प्रभा शुक्ला, सचिव लायन प्रदीप बंसल, लायन सीमा पाठक, लायन सोमरत्न आर्य, लायन नीलू टाक, लायन सी पी गुप्ता, लायन वीनस कौशिक, लायन हेमंत अग्रवाल, लायन नवरत्न सोनी, लायन राकेश शर्मा, लायन साकेत बंसल, लायन हीरामणि पाठक, लायन ऊमा मिश्र के सहयोग से एक जरी का बेस, वधु हेतु रेमंड की शूट लेंथ, 15 साडिया , दो जोड़ी पायल, छः जोड़ी बिछिया, स्टील के बर्तन, सैलो के उपहार व 5100 रूपए नकद उपहार स्वरूप दिए। कन्या को माला पहना कर शगुन में पान खिलाकर नए दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी ।
0 टिप्पणियाँ