अजमेर (AJMER MUSKAN)। शुक्रवार को महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे विजय शर्मा ने अजमेर मंडल के दौरे के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंचकर मंडल के अधिकारियों के साथ मंडल पर जारी विभिन्न कार्यों व गतिविधियों की समीक्षा की और अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे ने विभिन्न विभागों परिचालन, वाणिज्य, सुरक्षा, संरक्षा, यांत्रिक, इंजीनियरिंग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से उनके विभागों से संबंधित कार्यों के लक्ष्यों व कार्य निष्पादन के बारे में चर्चा की । महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे को बैठक के दौरान पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मंडल के विभिन्न कार्यों,गतिविधियों व उपलब्धियों की जानकारी दी गई।
बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अरुणांशु सरकार, मुख्य परियोजना प्रबंधक, गतिशक्ति अनूप शर्मा अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार तथा बलदेव राम, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत सहित मंडल के शाखा अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान मंडल पर लोडिंग, मंडल की आय, समय पालन, गतिशक्ति प्रोजेक्ट्स तथा टिकट चेकिंग सहित विभिन्न मदों पर चर्चा की गई । महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे ने मंडल पर यात्री सुविधाओं वाले प्रोजेक्ट्स को जल्दी से जल्दी पूरा करने, रेल गाड़ियों मे एम एस टी की सुविधा बढ़ाने के साथ ही लोडिंग तथा टिकट चेकिंग को और बढ़ाने पर जोर दिया और इस हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ