Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर जिला परिवहन राजस्व अर्जन में रहा प्रथम

अजमेर जिला परिवहन राजस्व अर्जन में रहा प्रथम

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के वित्त सलाहकार महेन्द्र सिंह भूकर के द्वारा ली गई समीक्षा बैठक में अजमेर जिले के परिवहन राजस्व अर्जन के सर्वाधिक होने पर संतोष व्यक्त किया गया।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के वित्तीय सलाहकारश्री महेन्द्र सिंह भूकर ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक ली। इसमें किशनगढ़, ब्यावर एवं अजमेर कार्यालय में परिवहन अधिकारियों की बैठक ली जाकर राजस्व, प्रवर्तन, कर, ऑडिट संबंधी कार्यों की समीक्षा की गई। जिला परिवहन अधिकारी राजीव कुमार विजय एवं राजीव शर्मा सहित जिले के समस्त परिवहन निरीक्षक एवं उप निरीक्षक तथा लेखाधिकारी उपस्थित रहे। राजस्व समीक्षा करने पर अजमेर संभाग की प्रगति संतोषजनक पायी गई। अजमेर संभाग राजस्व अर्जन में पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर रहा। अजमेर को राजस्व अर्जन 95.70 प्रतिशत रहा।

उन्होंने बताया कि अजमेर संभाग गत 10 वर्षों में पहली बार राज्य में राजस्व अर्जन में प्रथम स्थान पर रहा है। उड़नदस्तों के परिवहन निरीक्षकों एवं उप निरीक्षकों को फील्ड में प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही के साथ प्रति उड़नदस्ता 20 लाख रूपये प्रशमन राशि प्रतिमाह अर्जित करने तथा ऑडिट पैराज के तहत बकाया वाहनों तथा टैक्स डिफाल्टर वाहनों से बकाया राजस्व की वसूली के निर्देश प्रदान किए। 5 वर्ष तक की पुरानी बकाया मांग राशि इसी वित्तीय वर्ष में शत-प्रतिशत वसूल करने, पूर्वोत्तर राज्यों में पंजीकृत होकर राजस्थान में नियम विरूद्व संचालन पर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही के निर्देश प्रदान किए। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों एवं वाहन चालकों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही के निर्देश प्रदान किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ