अजमेर (AJMER MUSKAN)। मृदंग सिनेमा ने 9 दिसम्बर से चल रही सिंधी फ़िल्म वरदान 2 में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए सेवा ही कर्म जन सेवा समिति द्वारा निशुल्क फ़िल्म दिखाने के लिए शुक्रवार से रविवार तक तीन दिन के लिए बढ़ाया गया है।
समिति के अध्यक्ष हरीश पेन वाला ने बताया कि समिति के पदाधिकारियों द्वारा विचार परामर्श करने के बाद फ़िल्म को तीन दिन के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया। जगदीश अबिचन्दानी ने कहा कि फ़िल्म को देखने के लिए न केवल अजमेर के बल्कि आसपास के शहरों के लोग भी देखने आ रहे हैं, उन्हें फ्री पास की दिक्कत न हो उसके लिए सेवाधारियों द्वारा उन्हें पास उपलब्ध कराई जा रही हैं।
नानक गजवानी ने बताया समाज के समाजसेवी हरी चंदंनानी, रमेश टिलवानी, मोहन चेलानी, राजेन्द्र जयसिंघानी, नानक गजवानी, शंकर सबनानी, दीपक साधवानी, दीपक चाँदनानी, जयकिशन लख्यानी, प्रकाश जेठरा, अजित मूलानी, हरीश बचानी, गिरीश लालवानी, राजू झूलेलाल लाइट, मनोज झामनानी, किशोर विधानी, कमल लालवानी, दिलीप भूरानी, हरिकिशन टेकचंदानी, रमेश लखानी, सुरेश केवलरामनी, चन्दर लखानी, पूजा जयसिनघानी, पूजा तोलवानी, ज्योति काकानी, रिचा मेंथानी और उनकी महिला जाग्रति मंच की टीम और समस्त सदस्यों ने पिक्चर को तीन दिन बढ़ाने पर खुशी का इजराहर किया।
0 टिप्पणियाँ