अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर विकास प्राधिकरण के नियंत्रणाधीन सेवन वंडर्स की आवश्यक व्यवस्था के लिए 2 जनवरी 2023 से सुबह 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक खोले जाने का निर्णय लिया गया है। आवश्यक रखरखाव के लिए 18 वर्ष एवं अधिक आयु के सदस्यों के लिए रूपए 10 एवं 18 वर्ष से कम आयु के सदस्यों के लिए रूपए 5 प्रति सदस्य प्रवेश शुल्क रखा गया है। प्रवेश शुल्क की रसीद अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकृत प्रतिनिधियों द्वारा सुबह 11 बजे से शाम 7:30 बजे तक जारी की जाएगी। बिना टिकट सेवन वंडर्स में प्रवेश निषेध रहेगा।
0 टिप्पणियाँ