अजमेर (AJMER MUSKAN)। पूर्व मध्य रेलवे द्वारा धनबाद मण्डल पर गढवा रोड/तोलरा एवं राझुरा स्टेशनों पर नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण निम्न रेलसेवाओं को मार्ग परिवर्तित किया गया था, परन्तु अब यह अपने निर्धारित मार्ग से संचालित होेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
1. गाड़ी संख्या 18009, संतरागांछी-अजमेर रेलसेवा 9 व 16 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग से सचांलित होगी।
2. गाड़ी संख्या 18010, अजमेर-संतरागांछी रेलसेवा 11 व 18 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग से सचांलित होगी।
3. गाड़ी संख्या 19607, कोलकाता-मदार रेलसेवा 8 व 15 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग से सचांलित होगी।
4. गाड़ी संख्या 19608, मदार- कोलकाता रेलसेवा 12 व 19 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग से सचांलित होगी।
0 टिप्पणियाँ