Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर आईटी कार्मिकों ने प्रदेश में फैलाया अपना परचम

अजमेर आईटी कार्मिकों ने प्रदेश में फैलाया अपना परचम

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजस्थान आईटी बेडमेंटन व टेबिल टेनिस लीग 2022 में अजमेर आईटी कर्मियों ने बेडमेंटन प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग सिंगल्स व डबल्स, महिला वर्ग सिंगल्स व डबल्स, मिक्सड डबल्स तथा पुरुष वेटरन सिंगल में भाग लिया। सभी वर्गों में अजमेर टीम ने विजय हासिल करते हुए अजमेर का परचम प्रदेश में फैलाया।

राजस्थान आईटी बेडमेंटन व टेबिल टेनिस लीग 2022 का आयोजन जयपुर स्पोर्टस एकेडमी वैशाली नगर में किया गया। इसमें अजमेर से 6 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के पुरूष डबल्स, महिला डबल्स, मिक्स डबल्स, महिला सिंगल में अजमेर विजेता रहा तथा पुरूष वेटरन सिंगल में उप विजेता रहा।

अजमेर आईटी कार्मिकों ने प्रदेश में फैलाया अपना परचम

राज्य स्तरीय बेडमेंटन के पुरूष डबल्स प्रतियोगिता में राजस्व मण्डल अजमेर के सहायक प्रोग्रामर अंकित कुमार बालम व ब्लॉक बैर भरतपुर के सहायक प्रोग्रामर कपिल गोयल विजेता रहे। महिला डबल्स प्रतियोगिता में राजस्व मण्डल अजमेर की सूचना सहायक एकता खण्डवाल व पशुपालन विभाग अजमेर की सूचना सहायक पल्लवी शर्मा विजेता रही। महिला सिंगल प्रतियोगिता में पल्लवी शर्मा विजेता रही। इसी प्रकार मिक्स डबल्स प्रतियोगिता में अंकित कुमार बालम व एकता खण्डवाल विजेता रहे। प्रतियोगिता के 36 से 50 वर्ष आयु वर्ग में पुरूष सिंगल में ब्लॉक अरांई के प्रोग्रामर उमेश कुमार उप विजेता रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ