अजमेर (AJMER MUSKAN)। रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस का नरैना पर एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी चेतक एक्सप्रेस का फुलेरा स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव प्रारम्भ किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार:-
1. गाड़ी संख्या 22987, अजमेर-आगराफोर्ट एक्सप्रेस प्रतिदिन रेलसेवा 29 दिसंबर 22 से नरैना स्टेशन पर 06.54 बजे आगमन एवं 6:55 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22988, आगराफोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस प्रतिदिन दिनांक 29 दिसंबर 22 से नरैना स्टेशन पर 19.45 बजे आगमन एवं 19.47 बजे प्रस्थान करेगी।
2. गाड़ी संख्या 20473, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी चेतक एक्सप्रेस 29 दिसंबर 22 से फुलेरा स्टेशन पर 00.18 बजे आगमन एवं 00.20 बजे प्रस्थान करेगी।
0 टिप्पणियाँ