Ticker

6/recent/ticker-posts

अजयमेरु प्रेस क्लब चुनाव-2023 : अग्रवाल अध्यक्ष और गुंजल उपाध्यक्ष निर्वाचित

अजयमेरु प्रेस क्लब चुनाव-2023 : अग्रवाल अध्यक्ष और गुंजल उपाध्यक्ष निर्वाचित

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजयमेरु प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव में डाॅ.रमेश अग्रवाल सातवीं बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए । निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र गुप्ता ने घोषणा की कि डॉ . रमेश अग्रवाल को 48 और उनके प्रतिद्वंद्वी नवाब हिदायत उल्ला को 32 वोट मिले । महासचिव पद पर आनन्द शर्मा निर्वाचित हुए । इनके अलावा सचिव पद पर अकलेश जैन ने अपने प्रतिद्वंद्वी वचन सिंह रावत को पराजित किया । 

इससे पहले उपाध्यक्ष पद पर राजेन्द्र गुंजल, कोषाध्यक्ष पद पर सत्यनारायण जाला और कार्यकारिणी सदस्य के लिए जी.एस.विर्दी, अमित टण्डन, रजनीश रोहिल्ला, अब्दुल सलाम कुरेशी, विजय कुमार हंसराजानी निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए थे । रविवार को दिन भर अजयमेरु प्रेस क्लब के बाहर चुनावी माहौल गरमाया रहा । इस चुनाव में सम्पूर्ण अजमेर जिले के पत्रकारों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । इनमें ब्यावर, किशनगढ़, नसीराबाद, भिनाय, श्रीनगर, जवाजा, कादेड़ा आदि स्थानों के पत्रकार मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आए । 

अजयमेरु प्रेस क्लब के सदस्य कुलवंत सिंह कोचर ने सभी सदस्यों के लिए निशुल्क चाय की व्यवस्था की । अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ.अग्रवाल ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया । उपाध्यक्ष राजेन्द्र गुंजल ने निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र गुप्ता और सहायक निर्वाचन अधिकारी अनिल रांका व लक्ष्मण सिंह राठौड़ के प्रति आभार प्रकट किया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ