Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्य सरकार के 4 वर्ष : विशेष ग्राम सभाओं का हुआ आयोजन

राज्य सरकार के 4 वर्ष : विशेष ग्राम सभाओं का हुआ आयोजन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को जिले की75 ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया।

जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को जिले की 75 ग्राम पंचायतों पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। इन ग्राम सभाओं में राज्य सरकार की विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि विशेष ग्राम सभाओं के आयोजन के दौरान ग्रामीणों को विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। राज्य सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। ग्रामीणों के साथ संवाद के दौरान लाभार्थियों के सकारात्मक सुझावों एवं अनुभवों से अवगत कराया गया।

उन्होंने बताया कि सोमवार को जिले में 75 ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाएं हुई। इनमें पीसांगन ब्लॉक की 8, सरवाड़ ब्लॉक की 7, सावर ब्लॉक की 4, केकडी ब्लॉक की 7, मसूदा ब्लॉक की 10, अजमेर ग्रामीण ब्लॉक की 10, अरांई ब्लॉक की 11, श्रीनगर ब्लॉक की 6 तथा किशनगढ़ ब्लॉक की 12 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा हुई। मंगलवार को 49 विशेष ग्राम सभाए होंगी। इनमें सरवाड़ ब्लॉक की 7, सावर ब्लॉक की 4, मसूदा ब्लॉक की 5, भिनाय ब्लॉक की 6, अजमेर ग्रामीण ब्लॉक की 10, श्रीनगर ब्लॉक की 6 तथा किशनगढ़ ब्लॉक 11 ग्राम पंचायतें शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ