अजमेर (AJMER MUSKAN)। शहीद हेमू कालाणी सर्किल सरदारपुरा स्थित सिन्धी गुरु संगत दरबार में गुरु गोविंदसिंह महाराज का 356 वां प्रकाश पर्व 27 से 29 दिसंबर तक भक्ति, श्रद्धा, उल्लास से मनाया जाएगा।
व्यवस्थापक लक्ष्मण शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन के तहत मगंलवार को गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ प्रारंभ सुबह 11 बजे से किया जाएगा। शाम को 6.30 बजे विशेष दीवान सजेगा साथ ही सुखमणी साहिब का सामूहिक पाठ होगा।
दरबार अध्यक्ष मुरली गंगवानी,सचिव राम तोलानी, संरक्षक लक्ष्मण खेतानी, उपाध्यक्ष महेश खेतानी, लखपत धनकानी, कोषाध्यक्ष भरत आवतानी, राम गुरुनानी, राजू मंगानी, हेमंत जानयानी, दीपक मोरदानी सहित विभिन्न पंचायतों के पधाधिकारी गुरुद्वारे में मत्था टेककर खुशहाली के लिए प्रार्थना, अरदास करेंगे। मुख्य आयोजन 29 दिसंबर को कथाकार भगत राम भला और भाई अमरतसिंह अमृतसर वालो के सान्निध्य में होंगे।
0 टिप्पणियाँ