Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व स्मरण दिवस : सड़क दुर्घटनाओं के शिकार व्यक्तियों को दी जाएगी श्रद्धांजली 20 को

विश्व स्मरण दिवस : सड़क दुर्घटनाओं के शिकार व्यक्तियों को दी जाएगी श्रद्धांजली 20 को

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
विश्व स्मरण दिवस के अवसर पर सड़क दुर्घटनाओं में शिकार व्यक्तियों को रविवार 20 नवम्बर को श्रद्धांजली दी जाएगी।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी विरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में शिकार हुए व्यक्तियों को श्रद्धाजंली देने के लिए प्रतिवर्ष पूरी दुनिया में नवम्बर माह के तृतीय रविवार कोे विश्व स्मरण दिवस मनाया जाता है। वर्ष 1993 में ग्रेट ब्रिटेन ने यह दिवस मनाना आरंभ किया था। इसे 2005 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने विश्व स्मरण दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। राज्य सरकार के सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ, परिवहन विभाग द्वारा अपने क्षेत्र में ऎसे पीडित परिवारों से सम्पर्क कर उनकी भागीदारी के साथ विश्व स्मरण दिवस मनाने के लिए निर्देशित किया है। इस वर्ष माह नवम्बर का तृतीय रविवार 20 नवम्बर को है। राज्य सरकार द्वारा भी इस दिन को राज्य सड़क सुरक्षा दिवस भी घोषित किया गया है। इस वर्ष की थीम जस्टिस तथा स्लोगन रेमेम्बर, सपोर्ट, एक्ट है।

उन्होंने बताया कि दुनिया में करीबन 13 लाख, देश में 1.5 लाख, राजस्थान में 10 हजार तथा अजमेर जिलें में 500 व्यक्ति प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते है। अब तक करोड़ों लोगों ने सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जांन गवाई है। उनको श्रद्धाजंली अर्पित करते हुए पीड़ित परिवारों के सदस्यों के माध्यम से सड़क सुरक्षा हितधारकों द्वारा यह संकल्प दिलाया जायेगा कि हम सड़क नियमों एवं विनियमों को पूरी तरह समझ कर उनका पालन करेगें तथा सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद में हिचकिचाहट नहीं करेगें।

उन्होंने बताया कि अजमेर में 20 नवम्बर को शाम 5 से 7 बजे तक सात अजूबा पार्क, गौरव पथ से रीजनल कॉलेज, नई चौपाटी तक सड़क दुर्घटनाओं में मृतक व्यक्तियों को श्रद्धांजली स्वरूप कैण्डल मार्च का आयोजन किया जाएगा। रीजनल कॉलेज चौपाटी पर श्रद्धांजली कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके तहत 2 मिनट का मौन, प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उद्बोधन एवं सड़क दुर्घटनाओं में मारे गये व्यक्तियों के परिवारजनों द्वारा मार्मिक अपील, श्रद्धांजली गीत तथा अंत में सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ