Ticker

6/recent/ticker-posts

वेदांत पर आधारित सिद्धांतों का पालन करना तलवार की धार पर चलने के समान : दुर्गेशानन्द महाराज

वेदांत पर आधारित सिद्धांतों का पालन करना तलवार की धार पर चलने के समान : दुर्गेशानन्द महाराज

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री अखिल भारतीय वेदान्त प्रचार मण्डल के तत्वावधान में सिन्ध के महान संत योगीराज स्वामी लीलाशाह महाराज और माता ज्ञान ज्योति उदासीन आश्रम की संत साध्वी माता ज्ञान ज्योति के निर्वाणत्सव के अवसर पर पुष्कर के श्री दशनाम सन्यास आश्रम में गुड़वाव आश्रम के और इन्दौर आश्रम के महंत स्वामी दुर्गेशानन्द महाराज ने अपने सत्संग प्रवचनो में बताया कि वेदान्त के सिद्धांतो का पालन करना तलवार की धार पर चलने के समान है। दुर्गेशानन्द महाराज ने कहा कि गुरू के सान्निध्य में रहकर ज्ञान को प्राप्त करना चाहिये गुरू ही अंधकार से प्रकाश की ओर ले जा सकता है इसलिए गुरू के समान दुनियां में कोई सच्चा सखा या मित्र हितैषी कोई नहीं है।

श्री अखिल भारतय वेदान्त प्रचार मण्डल के प्रमुख प्रचारक रमेश लालवानी ने बताया कि दिल्ली, बीकानेर व पुष्कर के दश नाम सन्यास आश्रम के आश्रम के महामण्डलेश्वर पुणनन्द गिरी महाराज के सत्संग प्रवचन 3 नवम्बर गुरूवार को होगे। सन्त साध्वी माता गीता ज्योति के सत्संग प्रवचन प्रातः काल 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं आम भण्डारे महाआरती,गुरू ग्रंथ साहिब का पाठ, अरदास,नित नेम, आसा-दी-वार,सुखमनी साहिब का पाठ श्री अखिल भारतीय वेदान्त प्रचार मण्डल की सन्त एवं माता ज्ञान ज्योति और योगीराज स्वामी लीलाशाह महाराज के वािर्षकोत्सव के अन्तर्गत आयोजित किये जा रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ