Ticker

6/recent/ticker-posts

सत्यनारायण कथा, पाठ साहिब के भोग और अरदास के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर्व का समापन

सत्यनारायण कथा, पाठ साहिब के भोग और अरदास के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर्व का समापन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
नगीना बाग स्थित जतोई दरबार में 5 नवंबर से चल रहा तीन दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा पर्व सत्यनारायण की कथा व पाठ साहिब के भोग के साथ संपन्न हुआ।

सत्यनारायण कथा, पाठ साहिब के भोग और अरदास के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर्व का समापन

दरबार के प्रमुख सेवादार फतनदास ने बताया कि सुबह 6:30 से 8:30 बजे सुखमणी साहिब आशादीवार नितनेम के साथ 9 से 10 बजे तक सत्यनारायण की कथा की गई वह दस बजे पाठ साहिब का भोग। 10 से 12 बजे तक भजन कीर्तन का आयोजन  अजित एण्ड पार्टी द्वारा किया गया। दोपहर12:00 बजे से आम भंडारे का आयोजन किया गया।

नानक गजवानी ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में दुबई से नरेश सितलानी व हरीश आडवाणी, तुलसी रामचंदानी, सूरत से ललित रायसिंघानी, नानक गजवानी, किशोर विधानी, प्रकाश जेठरा, महेश पीजलानी, मनोज झामनानी राहुल थारवाणी, रमेश टिलवानी, ओमप्रकाश हिरचंदनी व अन्य सेवा धारियों ने अपनी सेवाएं देकर धर्म लाभ प्राप्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ