Ticker

6/recent/ticker-posts

ऐलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार के परिवर्तन की सम्भावना शून्य : दीनबन्धू चौधरी

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने दीनबन्धू चौधरी से उनके निवास पर शहर विकास पर चर्चा की

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने दीनबन्धू चौधरी से उनके निवास पर शहर विकास पर चर्चा की

अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियो ने अध्यक्ष महेन्द्र बंसल व संस्थापक और महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में सिटीजन्स काउन्सिल के सचिव दीनबन्धू चौधरी से उनके निवास पर कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी मार्ग पर भेंट कर अजमेर के विकास के अनेक पहलुओ पर सिटीजन्स काउन्सिल के माध्यम से ऐलिवेटेड रोड के कार्य को पांच वर्ष से अधिक समय व्यतीती हो जाने के बावजूद आज तक पूरा नही होने पर शीध्र पूण्र करवाने का अनुरोध, पालबीचला मार्ग को शीध्र चौडा करवाकर चालू करवाने, ब्यावर रोड को रामगंज से कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी कृषि उपज मण्डी तक अतिक्रमण मुक्त करवाकर व चौड़ा करवाकर स्मार्ट सिटी के अनुसार विकसित करवाने, ब्यावर रोड की थोक फल व थोक सब्जी मण्डी का विकास करवाने फल व सब्जी मण्डी का नामकरण पूर्व मंत्री किशन मोटवानी के नाम करवाने सहित अनेक अनय पहलुओ पर सिटीजन्स कान्सिल के माध्यम से विकास करवाने की मांग की। 

महासंघ के विधी सलाहकार लीलाराम सीरनानी, अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आगरा गेट के संरक्षक व पूर्व पार्षद भागचन्द दौलतानी, महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी,देहली गेट के अध्यक्ष जशन वरलानी, गंज के सचिव पुखराज जंगम, चितलेश बंसल आदि को ऐलीवेटेड रोड के निर्माण क प्रारम्भ के प्रस्ताव से आज तक की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में ऐलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य में वर्तमान स्थिति में किसी भी प्रकार के परिवर्तन की सम्भावना शून्य है। महासंघ के प्रतिनिधी मण्डल को दीन बन्धू चौधरी ने शहर के विकास में हर प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। सिटीजन्स कान्सिल के सचिव व दैनिक नवजयोति के प्रधान समपादक का पुष्कर मेले के दौरान उत्कृष्ठ कवरेज हेतु महासंघ की ओर से मोतियो की मालाऐं पहनाकर, दुपटटा पहनाकर, साफा पहनाकर और राधा स्वामी सत्संग डेरा बाबा जैमल सिंह, ब्यास से प्रकाशित पुस्तक मोक्ष मार्ग भेट करके वरिष्ठ सुपर नागरिक लीलाराम सीरनानी, भागचन्द दौलतानी, महेन्द्र बंसल ,रमेश लालवानी, जशन वरलानी आदि द्वारा सम्मानित भी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ