Ticker

6/recent/ticker-posts

मधुमेह जागरूकता सप्ताह के तहत शिविर आयोजित

मधुमेह मुक्त भारत अभियान

अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 द्वारा विश्व मधुमेह दिवस पर नवंबर माह में डायबटीज जाँच एवं रोकथाम के लिए तहत शिविर लगाया गया । स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी ने बताया कि प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल के निर्देशानुसार  वर्ल्ड डायबटिक डे पर अजयमेरू डायबिटीज सोसाइटी के सहयोग से मधुमेह जाँच शिविर का आयोजन कर इस रोग के प्रति आमजन को जागरूक किया गया । मधुमेह विशेषज्ञ डॉ रजनीश सक्सेना ने सेवाएं प्रदान की।  

सोसाइटी के महासचिव चंद्रप्रकाश कटारिया ने बताया कि मधुमेह जागरूकता सप्ताह के तहत 12 नवंबर से 19 नवंबर तक डायबिटीज संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएगी । लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि सप्ताह के दौरान आमजन को डायबिटीज के प्रति जागरूक करने के लिए मधुमेह पत्रक वितरण, सेमिनार, जांच शिविर, उपचार, रोकथाम, लक्षण आदि की जानकारी देते हुए नए मरीजों की पहचान कर उनको जागरूक करना शामिल हैं । डॉ रजनीश सक्सेना ने कहा कि शहर के विभिन्न स्थानों पर निशुल्क मधुमेह जांच शिविर भी लगाए जायेंगे । उन्होंने कहा कि 2025 तक मधुमेह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए आमजन का जागरूक होना जरूरी हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ