श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के नेतृत्व में दोपहर 1 से 2 बजे तक बंद रहेगा आगरा गेट बाजार
अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और आगरा गेट व्यापारिक ऐसोसिएशन के संरक्षक भागचन्द दौलतानी, अध्यक्ष सुरेश तम्बोली, उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, प्रचार मंत्री लोकेश गर्ग, महासचिव राजेन्द्र पोखरना कोषाध्यक्ष श्यामसुन्दर सोनी, अनुज गर्ग एवं अन्य ने बुधवार को मीटिंग करके निर्णय लिया हे कि गुरूवार 24 नवम्बर को दोपहर 12.30 बजे आगरा गेट नसिया व सब्जी मण्डी के समस्त व्यापारी आगरा गेट गणेश मन्दिर के सामने एकत्रित होकर दोपहर में 1 से 2 बजे तक अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, संसथापक व महासचिव रमेश लालवानी, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निर्वाण आदि श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के नेतृत्व में नारे लगाकर नगर निगम व जिला प्रशासन के विरुद्ध विरोध प्रकट किया जायेगा।
भागचन्द दौलतानी ने अवसर पर कहा कि नगर निगम द्वारा अजमेर में कचरा संग्रहण शुल्क लेने का निर्णय वापिस नहीं लिये जाने तक महासंघ द्वारा निरन्तर विभिन्न बाजारो और क्षेत्रो में विरोध प्रदर्शन किया जाता रहेगा। व्यापारियो ने इस अवसर पर बताया कि कचरा संग्रहण शुल्क की वसूली न्यायोचित नही है और भोदभाव पूर्ण है इस लिए इसको न्यायाचित बनवाये जाने तक विरोध जारी रहेगा। इसलिए कचरा संग्रहण शुल्क का समस्त नागरिको पर समान नीति नही बनने तक संग्रहण शुल्क की अजमेर में वसूली नहीं की जानी चाहिये।
0 टिप्पणियाँ