Ticker

6/recent/ticker-posts

सच्ची शुद्ध ह्रदय की भावना से किया गया पूजन परमात्मा को स्वीकार होता है : राजेन्द्र दाधीच

सच्ची शुद्ध ह्रदय की भावना से किया गया पूजन परमात्मा को स्वीकार होता है : राजेन्द्र दाधीच

व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के पदाधिकारियो द्वारा गंज में केक काटकर खाटू श्याम पूजन

अजमेर (AJMER MUSKAN)। सच्ची शुद्ध ह्रदय की भावना से किया गया पूजन परमात्मा को प्रिय एवं हमेशा ही स्वीकार होता है। परमात्मा को भक्त की सच्ची भावना से की आराधना व पूजन से प्रसन्न होते है। उपरोक्त विचार श्री संकट मोचन बालाजी मन्दिर परबतपुरा बाय पास ब्यावर रोड अर्जुन लाल सेठी नगर के महंत पण्डित राजेन्द्र दाधीच ने व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के तत्वावधान में कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश अगन छबलानी की डेयरी परिसर में खाटू श्याम के पूजन के अवसर पर व्यक्त किये।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संसथापक व महासचिव एवं व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के संस्थापक व संरक्षक रमेश लालवानी ने बताया कि व्यापारियो द्वारा अपने अपने व्यवसाय के साथ साथ धार्मिक एवं सामाजिक सरोकार के आयोजन करना सराहनीय कार्य है। इस प्रकार से आपसी भाईचारा और सदभावना व प्रेम का विकास होता है।कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश अगन छबलानी ने बताया कि सृष्टि के रचियता द्वारा प्रदान की गई सामग्री को परमात्मा की बनाई सृष्टि के जीवो के साथ मिलकर बांटकर उपयोग करने से परमात्मा की अधिक प्रसन्नता मिलती है।

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष ताराचन्द लालवानी, अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, गंज के महासचिव दिनेश कुमार टांक,पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के कार्यालय सचिव गोविन्द लालवानी,शक्तिसिंह,दरगाह बाजार के किशन छबलानी,गंज के सन्नी छबलानी, पंकज, रमेश लालवानी, जन सेवा समिति के संगठन सचिव पुखराज जंगम, राकेश जैन ने खाटू श्याम की महाआरती की एवं पूजन में सम्मलित होकर विश्व कल्याण की प्रार्थना की। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ