Ticker

6/recent/ticker-posts

सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन

सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
प्रत्येक वर्ष के तरह इस वर्ष भी सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन 31 अक्टूबर से 06 नवंबर तक किया जा रहा है। केन्द्रीय सतर्कता आयोग के द्वारा इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताड़ का विषय श्रष्टाचार मुक्त भारत विकसित भारत रखा गया है।

सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार 03 नवंबर को सभी रेल अधिकारियों /कर्मचारियों के बच्चो (आयु वर्ग 7 वर्ष से 15 वर्ष तक) के लिए ड्राईग प्रतियोगिता का आयोजन मंडल कार्यालय, अजमेर के सभा कक्ष में किया गया | इसके अलावा गुजराती सी.सैं.स्कूल, अजमेर एवं अंकुर पब्लिक सूकूल में 30- 30 बच्चों की “भ्रष्टाचार मुक्त भारत विकसित भारत" विषय पर ड्राईग प्रतियोगिता करवाई गई | इसके साथ ही "भ्रष्टाचार मुक्त भारत विकसित भारत" विषय पर रेल प्रागण में रेल कर्मचारियो द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। 

इससे पूर्व सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरूआत में 31 अक्टूबर को अपर मण्डल रेल प्रबंधक बलदेवराम द्वारा सभी रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलवाई गई| इस्र कड़ी में मंडल स्तर पर एवं सकल स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई जिसमे  01 नवंबर को सभी रेल अधिकारियों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । 02 नवंबर को सभी रेल कर्मचारियों के लिए सलोगन प्रतियोगिता का  आयोजन किया गया। 

इन सभी प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों में सभी रेल अधिकारियों /कर्मचारियों ने साथ अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ