अजमेर (AJMER MUSKAN) । भारत के नागरिकों में संविधान के प्रति जागरूक करने और संवैधानिक मूल्यों को याद दिलाने के लिए लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा 24 नवम्बर से संविधान दिवस पर विद्यार्थियों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी ।
लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि संविधान दिवस स्वतंत्र भारत का नागरिक होने का अहसास होता हैं बल्कि संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकारों से हमे अपना हक मिलता हैं । इसी को मद्देनजर रख कर सुंदर विलास स्थित राजकीय मॉडल गर्ल्स सी से स्कूल में 24 को, मंगलचंद सखलेचा मीरशाली स्कूल में 25 को, सेंट्रल गर्ल्स स्कूल पुरानीमंडी में 26 को चित्रकला, नारा एवम् निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । श्रेष्ठ प्रवष्टियो का चयन कर पुरस्कृत किया जाएगा ।
0 टिप्पणियाँ