Ticker

6/recent/ticker-posts

जरूरतमंद व्यक्ति को दी ट्राई साईकिल

जरूरतमंद व्यक्ति को दी ट्राई साईकिल

अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब अजमेर द्वारा एक जरूरतमंद व्यक्ति को लायन आर पी शर्मा एवम् लायन राज शर्मा के सहयोग से ट्राई साईकिल प्रदान की गई । 

स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी ने बताया कि डिग्गी चौक निवासी घनश्याम के पांव में गेगरिन हो जाने से एक पैर काटना पड़ा । आर्थिक स्थिति कमजोर होने एवम्  उनके समक्ष चलने फिरने में दिक्कत को देखते हुए उन्हें ट्राई साईकिल दी गई । 

इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष लायन कमल शर्मा,  क्लब अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी, क्लब सचिव लायन एन के माथुर, लायन राजेंद्र गांधी, लायन भागू इसरानी, नानक गजवानी, मनोज झामनानी सहित अन्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ