Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व स्मरण दिवस पर सड़क दुर्घटनाओं में मृतक व्यक्तियों को दी श्रद्धांजली

विश्व स्मरण दिवस पर सड़क दुर्घटनाओं में मृतक व्यक्तियों को दी श्रद्धांजली

कैण्डल मार्च श्रद्धांजली गीत मार्मिक अपील  मौन एवं शपथ के हुए कार्यक्रम

अजमेर (AJMER MUSKAN) । सड़क दुर्घटनाओं में शिकार हुए व्यक्तियों को श्रद्धाजंली देने के लिए उनकी याद में स्मरण हेतु विश्व स्मरण दिवस नवम्बर के तृतीय रविवार को अजमेर में पहली बार वृहद स्तर पर जिला प्रशासन, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, पुलिस विभाग, नगर निगम सहित अन्य हितधारक विभागों द्वारा संयुक्त रूप से मनाया गया। सांय 6 बजे सेवन वंडर्स पार्क, गौरव पथ अजमेर से रीजनल कॉलेज चौपाटी तक कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा, पुलिस महानिरीक्षक रूपिन्दर सिंह, जिला कलेक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, आयुक्त नगर निगम सुशील कुमार, प्रदेशिक परिवहन अधिकारी डॉ वीरेन्द्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, जिला परिवहन अधिकारी राजीव शर्मा, अध्यक्ष सिटीजन काउंसिल दीनबन्धु चौधरी, कर्नल एस दीक्षित 86 बटालियन, रूपा बहिन सहित प्रजापिता ब्रहमा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के साथ-साथ विभिन्न संस्थाओं प्रमुखतः सर्वधर्म सभा, शहीद भगतसिंह नौजवान सभा, सुदीक्षा एनजीओं, लॉयन्स क्लब, रोटरी क्लब, टोल्फा टीम, निशान्त द बिगनिंग, ग्रीन आर्मी टीम, राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी, मोटर ड्राईविंग स्कूल एसोसिएशन, ऑटो रिक्शा यूनियन के सदस्य शामिल हुए। उक्त कैण्डल मार्च के पश्चात रीजनल कॉलेज चौपाटी पर श्रद्धांजली कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विश्व स्मरण दिवस पर सड़क दुर्घटनाओं में मृतक व्यक्तियों को दी श्रद्धांजली

उक्त कार्यक्रम में बी.एल. मेहरा, संभागीय आयुक्त महोदय द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में मृतक व्यक्तियों के फोटो के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया। तत्पश्चात डॉ. राठौड़ ने विश्व स्मरण दिवस एवं राज्य सड़क सुरक्षा दिवस के उद्वेश्यों के बारे में बताते हुए सभी से अपील की की सड़क दुर्घटना में मारे गये व्यक्तियों को याद करे उनके परिवारों को सपोर्ट करे तथा संयुक्त राज संघ द्वारा घोषित द्वितीय सड़क सुरक्षा दशक वर्ष 2021 से 2030 में 50 प्रतिशत सड़क दुर्घनाओं एवं उनसे होने वाली मौतों को कम करने के लक्ष्य को प्राप्त करने को सभी को समग्र रूप से कार्यवाही करने का आवाहन किया ताकि पीडित लोगो को न्याय मिल सके। यही थीम एवं स्लोगन इस स्मरण दिवस की है। इस दौरान भीलवाड़ा से अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन गायिका सुमन सोनी द्वारा मृतक व्यक्तियों को श्रद्धांजली स्वरूप तीन गीत प्रस्तुत किये गये। तथा यातायात पुलिस कर्मी नन्दकिशोर द्वारा भी एक गीत प्रस्तुत किया गया। जिसे आमजन द्वारा सराहा गया। सड़क दुर्घटनाओं में मृतक व्यक्तियों के परिवार जनों विनोद शेखावत, हेमलता शर्मा, जिज्ञासा राठौड़ तथा सड़क सुरक्षा में घायल परवेज सिद्धीकी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सड़क सुरक्षा हेतु आवश्यक सभी नियमों की शतप्रतिशत पालना करने की मार्मिक अपील की गई कि हमारा प्रियजन तो चला गया अब किसी और का न जाए।
विश्व स्मरण दिवस पर सड़क दुर्घटनाओं में मृतक व्यक्तियों को दी श्रद्धांजली

आपातकालीन सेवाओं में जिले के 12 एम्बुलेंस चालकों को राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी द्वारा हेलमेट प्रोत्साहन, शिक्षा, जागरूकता एवं अनिवार्यता अभियान के तहत उच्च गुणवक्ता वाले हेलमेट अतिथियों द्वारा प्रदान किये गये। दीनबन्धु चौधरी द्वारा सभी हितधारक विभागों के अधिकारियों तथा संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सामुहिक रूप से सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद के लिए एवं सड़क सुरक्षा मानकों की पालना के लिए प्रेरित किया गया। इस संबंध में उनके द्वारा अपना भीलवाडा एवं किशनगढ़ के संस्मरण भी साझा किया गया। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की इस पहल की सराहना की गयी। रूपा बहिन ने ध्यान के माध्यम से आमजन द्वारा मृतकों को श्रद्धांजली दिलायी गयी।

विश्व स्मरण दिवस पर सड़क दुर्घटनाओं में मृतक व्यक्तियों को दी श्रद्धांजली

पुलिस महानिरीक्षक रूपिन्दर सिंह ने इस कार्यक्रम को अनुठा कार्यक्रम बताते हुए आयोजकों की सरहाना की। साथ ही विदेशों की तर्ज पर एवं आर्म लाईसेंस की भाति ड्राईविंग लाईसेंस जारी करने की प्रक्रिया को सख्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया तथा सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं को मिलकर सड़क सुरक्षा पर सामुहिक प्रयास करने एवं जनजागृति लाने की अपील की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त मेहरा ने मृतकों को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए हर वर्ष सभी के सहयोग से करने की अपील की ताकि सड़क दुर्घटनाओं से पीडित परिवारों तथा इसमें सहयोग करने वाले चिकित्सा एवं पुलिस कर्मियों को एक मंच मिल सके। दुर्घटनाओं को 50 प्रतिशत कम करने के लक्ष्य को पुरा किया जा सके। आपातकालीन सेवाओं का विस्तार एवं एम्बुलेंस का रेस्पॉन्स टाईम कम करने की जरूरत बताई गई। इसके पश्चात उपस्थित जनों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई जाकर मृतकों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम का मंच संचालन वृतिका शर्मा द्वारा किया गया। जिला परिवहन अधिकारी राजीव शर्मा द्वारा सभी अतिथियों, स्वयं सेवी संस्थाओं तथा उपस्थित आमजन को आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
विश्व स्मरण दिवस पर सड़क दुर्घटनाओं में मृतक व्यक्तियों को दी श्रद्धांजली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ