जोधपुर (AJMER MUSKAN)। जालोरी गेट भीतर स्थित बाबा शरणदास दरबार में संत बाबा शरण दास का तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव महाआरती से सम्पन्न हुआ। मंदिर सेवादार ईश्वर,जयश्री ने बताया तीसरे दिन भगत रामभल्ला, कमलेश कृपलानी, महेश केवलानी,किशोर लालचंदानी,अशोक रोगा, ललिता गुरयानी, बल्लू भाई आदि ने भजन किए। विभिन्न शहरों से आए अनुयायियों ने संत की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए । बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं संत के जयकारे लगाकर खुशहाली की अरदास की। इस अवसर पर समूचे दरबार को सजाया गया। आम भंडारा भी किया गया।
0 टिप्पणियाँ