Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर में यातायात व्यवस्था सुधार के लिए महासंघ व विशेषज्ञों की हो बैठक : लालवानी

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान से वार्ता करके की मांग

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर स्मार्ट सिटी की यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के प्रतिनिधी मण्डल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान से उनके कक्ष में वार्ता करके विस्तार से बताया कि ,पुरानी मण्डी, नया बाजार, धान मण्डी देहली गेट, दरगाह बाजार देहली गेट, कमला बावडी, गुरू नानक गंज, आगरा गेट नसिया, गणेश मन्दिर, सेन्ट जोन्स मार्केट, परबतपुरा बाई पास सर्विस लेन आदि निरन्तर जाम रहता और यातायात बाधित रहता है। इस सम्बंध में महासंघ पूर्व में भी अनेक बार ज्ञापन देकर व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग कर चुका है।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान से मांग की यातायात विशेषज्ञो और इस शहर के मार्गों के जानकार यातायात अधिकारियों के साथ श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियो की संयुक्त मीटिंग का आयोजन करवाकर यातायात समस्या का समाधान किया जाना आवश्यक है।

पार्षद अशोक मुदगल ने पुरानी मण्डी में सड़क के मध्य दो पहिया वाहन खड़े करने वालो के वाहनो को निरन्तर उठवाने की मांग करके यातायात सुगम बनाने, धान मण्डी देहली गेट के अध्यक्ष तुल्सी लालवानी ने धान मण्डी देहली गेट क्षेत्र में ई रिक्शाओ व साईकिल रिक्शाओ के प्रवेश पर पाबन्दी लगवाने की मांग की।

महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल व न्यू मैजिस्टिक यूथ ग्रुप के अध्यक्ष नीरज नन्दा ने दरगाह बाजार में सड़कों के मध्य खड़े ठेले वालो, सेन्ट जोन्स बाजार में अनाधिकृत वाहनों, पड़ाव आदि क्षेत्रो में ठेले वालो द्वारा यातायात बाधित करने वालो से यातायात की समस्या के समाधान की मांग की।

स्मार्ट सिटी की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए महासंघ व विशषज्ञो की संयुक्त बैठक हो : लालवानी

इस अवसर पर पुष्कर मेले में शान्ति व्यवस्था, चाईनीज साफटवेयर से कीमती महंगी गाड़ियों को चोरी करने वालो को पकड़ने, मोबाईल चोरी व जेब कतरों द्वारा मोबाइल निकालने वालो अपराध करने वालो एवं अन्य करपर त्वरित कार्यवाही करके पकड़ने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान का मोतियो की माला पहनाकर, साफा पहनाकर, शॉल पहनाकर हौसला अफजाई करने हेतु अभिनन्दन भी किया गया। इस अवसर पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ