Ticker

6/recent/ticker-posts

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में जुड़ेंगे नवमतदाताओं के नाम

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में जुड़ेंगे नवमतदाताओं के नाम

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत पुष्कर विधानसभा क्षेत्र  में नवमतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी सुखाराम पिण्डेल ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत आगामी एक जनवरी 2023, एक अप्रैल 2023, एक जुलाई 2023 अथवा एक अक्टूबर 2023 में से किसी भी एक अर्हता को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नवमतदाताओं को एनवीएसपी पोर्टल एवं वोटर हेल्प लाईन मोबाईल एप के माध्यम से मतदाता सूची मेें जोड़ा जाएगा। एक अक्टूबर 2005 तथा उससे पूर्व के जन्म लेने वाले समस्त व्यक्ति इसके लिए पात्र होंगे। इन्हें 17 वर्ष से अधिक आयु का मानते हुए पंजीकरण का अवसर आयोग द्वारा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन बुधवार को कर दिया गया है। इस पर दावा एवं आपत्तियां 8 दिसम्बर तक प्राप्त किए जाएंगे। मतदाता सूचियों के सम्बन्धित भागों की प्रवष्ठियों का पठन कर सत्यापन की कार्यवाही 12 नवम्बर से 26 नवम्बर तक की जाएगी। राजनैतिक दलों के अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां रविवार 13 नवम्बर एवं 27 नवम्बर है। प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसम्बर तक किया जाएगा। इसके पश्चात 5 जनवरी को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ