Ticker

6/recent/ticker-posts

व्यापरियो से गुंडागर्दी करने वालो के विरुद्ध एसपी चूनाराम जाट को दिया ज्ञापन

व्यापरियो से गुंडागर्दी करने वालो के विरुद्ध एसपी चूनाराम जाट को दिया ज्ञापन

अजमेर (AJMER MUSKAN) । 
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के प्रतिनिधी मण्डल ने मंगलवार को दोपहर में महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट को ज्ञापन देकर मांग की कि संजय मार्केट यूथ विंग पड़ाव के व्यापारियों, न्यू मैजेस्टिक यूथ व्यापारिक संघ, कवंडसपुरा और पड़ाव क्षेत्र के क्ला टावर थाना क्षेत्र के अनेक अपराधिक प्रवृति के लोगो द्वारा दुकानो में घुसकर जान से मारने की धमकी देने, गाली-गलौच करने, धक्का मुक्की करने और अभद्र व्यवहार करने की लगातार घटनाओं से रोष व्याप्त होने और लिखित में शिकायतों के बावजूद क्लाक टावर थाना पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही किये जाने, व्यापारियो के रात्रि 12 बजे ट्रको में रसद सामग्री आने को क्लाक टावर थाना पुलिस द्वारा प्रवेश नही करने देने, श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियो को जिला स्तर पर सीएलजी कमेटी में जोड़कर अपराधो पर अंकुश लगवाने में सहयोग लेने, दरगाह सम्पर्क सड़क पर हेलीपेड बनवाकर वीआईपी जियारत उसी मार्ग से करवाने, समस्त पेट्रोल पम्पो की सुरक्षा हेतु रात्रि 11 बजे बाद इन पर गश्त करवाने, खानाबदोशो और भिक्षावृति को स्मार्ट सिटी को मुक्त करवाने आदि की मांग की।

व्यापरियो से गुंडागर्दी करने वालो के विरुद्ध एसपी चूनाराम जाट को दिया ज्ञापन

चूनाराम जाट व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के नेतृत्व में वर्तमान में चाइनीज साफटवेयर से अन्तर्राष्ट्रीय कारो के चोरो के गिरोह को पकड़ने, समस्त थानो पर थाना प्रभारी को आमजन के लिए दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक उपस्थित रहकर जनसुनवाई करने करने, महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, चितलेश बंसल व रैलिश बंसल के झूंठे आरोप में निष्पक्ष जांच करवाने के सम्बंध में व पुष्कर मेले में पशुपालको व अन्य शान्ति व्यवस्था करवाने हेतु पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट का मोतियो की माला पहनाकर, साफा पहनाकर, शॉल पहनाकर, राधा स्वामी सत्संग डेरा बाबा जैमल सिंह द्वारा  प्रकाशित पुस्तक मोक्ष मार्ग भेंट करके सम्मानित किया गया।

महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी, दिव्यांश आलवानी, सुरेश तम्बोली, अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, सचिव हरीश वतवानी, नीरज नन्दा, सागर खुशालानी, राहुल सिंह, अजय गुप्ता, दौलतराम लख्यानी, चन्द्रकमुार, लीलाराम सीरनानी, मनीष, निलेश बंसल आदि के प्रतिनिधी मंडल के समक्ष ही क्लाक टावर थाने के प्रभारी को रात्रि में 12 बजे से सुबह छः बजे तक किसी भी ट्रक को प्रवेश से नही रोकने, व्यापारियो को धमकी देने वालो के विरुद्ध कार्यवाही के आदेश दिये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ