अजमेर (AJMER MUSKAN)। सतगुरु बाबा विशम्बर साहिब व बाबा रामदास साहिब का तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव 20 से 22 नवम्बर तक झुलेलाल कॉलोनी, अजयनगर स्थित दरबार साहिब श्री राम विश्व धाम, सनातन मन्दिर में बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। दरबार के महंत स्वामी अर्जुनदास उदासीन ने बताया कि रविवार को श्री गुरु ग्रन्थ साहिब का अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ हुआ।
नानक गजवानी ने बताया कि सोमवार शाम 5:30 बजे ध्वजा वंदना ( झंडारोहण ) दरबार साहिब में संत महात्माओ की उपस्थिति में हुआ। ततपश्चात भीलवाड़ा गोबिन्द धाम के महंत स्वामी गणेशदास के प्रवचन हुऐ। मंगलवार दोपहर एक बजे आम भंडारा होगा। शाम 5 बजे से चंद्रप्रकाश एण्ड पार्टी द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम होगा।
0 टिप्पणियाँ