अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री गुरु नानक देव का 553वां प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा के साथ शहर की साधसंगत द्वारा गंज स्थित गुरूद्वारा श्री गुरु नानक सभा गंज मे 7 एवं 8 नवम्बर मनाया जा रहा है। गुरुद्वारे के प्रबंधक रणधीर सिंह छाबड़ा ने बताया कि सोमवार को सुबह एवं शाम के दिवान में दमदमी टकसाल से आए कथा वाचक ज्ञानी निर्मल सिंह ने गुरु नानक देव के जीवन पर प्रकाश डाला इसके पश्चात जालंधर से आए भाई संतोख सिंह एवं लुधियाना से आए भाई तनवीर सिंह रब्बी ने कलतारण गुरु नानक आया-- ऐसे गुरु को बल बल जाइऐ--- सतगुरु नानक परगटीया शब्द गायन किये गुरुद्वारे के हजूरी रागी भाई सतपाल सिंह ने अरदास की दिवान की समाप्ति के बाद गुरु का लंगर अटूट वितरित किया गया ।
मंगलवार 8 नवंबर को सुबह 9:00 गंज गुरुद्वारे से प्रभात शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो महावीर सर्किल प्रभात सिनेमा पावर हाउस पटेल मैदान होते हुए रेलवे ऑफिसर क्लब पहुंचेगी यहां सुबह 10:30 से दोपहर 3:30 बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा दोपहर 3:30 शोभा यात्रा वापस गंज ग्वार गुरुद्वारे के लिए प्रस्थान करेगी यहां रात 8 से 12 बजे तक कीर्तन का कार्यक्रम होगा कीर्तन में दमदमी टकसाल के कथावाचक ज्ञानी निर्मल सिंह जालंधर के भाई संतोष सिंह लुधियाना के भाई संतोख सिंह तथा भाई तनवीर सिंह रब्बी और हजूरी रागी भाई सतपाल सिंह शब्द सुनाएंगे।
0 टिप्पणियाँ