Ticker

6/recent/ticker-posts

अजयमेरु प्रेस क्लब में मिर्ज़ा ग़ालिब पर वार्ता

अजयमेरु प्रेस क्लब में मिर्ज़ा ग़ालिब पर वार्ता
अजयमेरु प्रेस क्लब की साहित्यिक गतिविधियों की श्रंखला में मिर्ज़ा ग़ालिब पर विशेष वार्ता "गुफ्तगू" आयोजित हुई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जयपुर से आए पत्रकार , लेखक और चित्रकार श्री विनोद भारद्वाज ने मिर्ज़ा ग़ालिब  के जीवन के अनछुए पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने अपनी चर्चित कृति "गली कासिम जान" के माध्यम से मिर्ज़ा ग़ालिब की संजीदगी, सादगी और जिंदगी पर गहरी दृष्टि को विविध प्रसंगों में व्यक्त किया। अध्यक्षता कर रहे पद्मश्री डॉ.सी.पी.देवल ने ग़ालिब की शायरी के गहरे अर्थों को उकेरा। अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया तथा साहित्यकार उमेश कुमार चौरसिया ने संचालन किया। महासचिव राजेंद्र गुंजल ने आभार अभिव्यक्त किया। 
इस अवसर पर राम जैसवाल, गोपाल गर्ग, बक्शीश सिंह, रासबिहारी गौड़, डा. अनंत भटनागर, पीयूसीएल के श्री राधावल्लभ शर्मा , सरवर सिद्धिकी, प्रताप सिंह सनकत कालिंदनंदिनी शर्मा, विनीता असीत जैन , सुनीता जैन , डाॅ.अशोक मित्तल , डी.के.शर्मा , सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक , साहित्यकार उपस्थित रहे। जी. एस. विर्दी, अनिल गुप्ता , सुदेश शर्मा, सत्यनारायण जाला, अब्दुल सलाम कुरेशी और रजनीश रोहिल्ला आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम में सभागार खचाखच भरा रहा ।
इस कार्यक्रम के पहले जी.एस.विर्दी ने एक वीडियो स्क्रीन पर दिखाया । इसमें बताया गया कि मिर्ज़ा ग़ालिब की एक ही ग़ज़ल को विभिन्न कलाकारों ने अपनी अलग अलग आवाज़ में किस प्रकार सुरों से सजाया । इस वीडियो को देखकर दर्शक भावविभोर हो गए । हाॅल तालियों से गूंज उठा ।
अजयमेरु प्रेस क्लब में मिर्ज़ा ग़ालिब पर वार्ता

अजयमेरु प्रेस क्लब में मिर्ज़ा ग़ालिब पर वार्ता




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ