Ticker

6/recent/ticker-posts

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम : स्वीप गतिविधियों से होगी क्षेत्र में जागरूकता

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम : स्वीप गतिविधियों से होगी क्षेत्र में जागरूकता

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के दौरान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अजमेर दक्षिण में स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत ई-रिक्शा को रवाना किया गया।

अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी महावीर सिंह ने मंगलवार कोनिर्वाचन जागरूकता ई-रिक्शा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह ई-रिक्शा अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता का प्रचार प्रसार करेगा। नए मतदाताओं को वोटर पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता सूची में शत-प्रतिशल ऑनलाईन पंजीकरण कराने के सम्बन्ध में जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन सुबह 11.30 बजे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर में किया जाएगा। मतदाता जागरूकता पोस्टर एवं पेन्टिग प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजा कोठी गुलाबबाडी में गुरूवार 24 नवम्बर को किया जाएगा। इसी प्रकार 25 नवम्बर को सुबह 11 बजे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पहाड़गंज से साईकिल रैली निकाली जाएगी। इन गतिविधियों की प्रभारी अधिकारी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी प्रीति चौहान होंगी। माह के प्रत्येक शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के समस्त उच्च माध्यमिक विद्यालयों में चित्रकला, वाद-विवाद, रंगोली एवं क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ