Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर कारखाना समूह द्वारा भाप प्रदर्शनी का आयोजन 14 को

अजमेर कारखाना समूह द्वारा भाप प्रदर्शनी  का आयोजन 14 को

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सोमवार 14 नवम्बर को अजमेर कारखाना समूह द्वारा एक भाप प्रदर्शनी का आयोजन लाल फाटक के समीप स्थित लोको कारखाना में सुबह 11 से शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा । इस प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण होंगे - वर्ष 1873 में निर्मित भाप इंजन का लाईव प्रदर्शन, 150 वर्ष से अधिक पुराने अजमेर कारखाना की फोटो प्रदर्शनी और  सेल्फी कॉर्नर । प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क रहेगा । इस प्रदर्शनी का उद्देश्य आमजन को रेलवे कारखाने से संबंधित विशिष्ट जानकारी लाइव डेमो तथा फोटोग्राफ के माध्यम से देना है।  प्रदर्शनी में लाइव डेमो हेतु रखा गया रेल इंजन वर्ष 1873 में  शंटिग लिए भारत में प्रथम आयातित मीटर गेज शंटिग इंजन है।

यह लोको ” लोवर गंगा केनाल ” के निमार्ण कार्य में भी काम मे  लिया गया । इसे इंडियन स्टेट रेलवे द्वारा सन 1879 में राजपुताना स्टेट रेलवे सौंपा गया। सन 1885 में यह लोको कैरिज एण्ड वैगन विभाग की सम्पत्ति बना।  इस लोको ने लगभग 100 वर्ष शंटिंग का कार्य किया । ऐसी कई महत्वपूर्ण व रोचक जानकारियां लाइव डेमो के दौरान आमजन को उपलब्ध कराई जाएंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ