अजमेर (AJMER MUSKAN)। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसके तहत कल 26 नवम्बर को विशेष बैठक आयोजित की जाएगी।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि 8 दिसम्बर तक आयोजित इस कार्यक्रम में बीएलओ के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन पत्र भरवाए जाएंगे। मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा तथा स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ शनिवार 26 नवम्बर को बैठक की जाएगी। इसमें मतदाता सूचियों का पठन एवं सत्यापन किया जाएगा। बैठकों में स्थानीय निकायों के अधिकृत प्रतिनिधि मृत व्यक्तियों की सूची के साथ उपस्थित रहेंगे। साथ ही बीएलओ द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। मतदाता नजदीकी ग्राम सभा तथा स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी की बैठक में उपस्थित होकर बीएलओ के माध्यम से अपना नाम जुडवा तथा संशोधित अथवा हटवा सकता है।
उन्होंने बताया कि रविवार 27 नवम्बर को आयोजित विशेष अभियान के तहत प्रत्येक मतदान केन्द्र पर प्रात 9 बजे से सायं 5 बजे तक बीएलओ उपस्थित रहेंगे। मतदाता संबधित मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर बीएलओ के माध्यम से प्रपत्र 6, 6बी, 7 एवं 8 ऑनलाईन भरवा सकते है। किसी कारणवश ऑनलाईन आवेदन के लिए समय नहीं है तो ऑफलाइन आवेदन पत्र प्राप्त कर स्वयं बीएलओ उसी दिन इसे वोटर हैल्पलाइन एप से ऑनलाईन एन्ट्री करेंगे।
उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले तथा 17 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नागरिक जो एक अप्रैल, एक जुलाई एवं एक अक्टूबर 2023 में से किसी भी दिनांक को अर्हता एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके नवमतदाताओं को ऑनलाईन आवेदन करने के लिए एनवीएसपी पोर्टल एवं मोबाइल एप अथवा वोटर हेल्पलाईन का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाना है। साथ ही संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओं के माध्यम से भी मतदाता आवेदन प्रस्तुत कर अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवा सकता है।
उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाता स्वयं भी घर बैठकर मोबाइल एप अथवा वोटर हैल्पलाइन से आवेदन पत्र भर सकते हैं या संबंधित बीएलओ के माध्यम से आवेदन पत्र भरवाया जा सकता है। आवेदन भरते समय आवेदक स्वयं का मोबाईल नम्बर ही अंकित करें ताकि ई-इपिक डाउनलोड किया जा सके। मतदाता किसी प्रकार की जानकारी एवं सहायता के लिए जिले में स्थापित जिला सम्पर्क केन्द्र के टोल फ्री नम्बर 1950 पर भी सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ