अजमेर (AJMER MUSKAN)। समाज कल्याण बोर्ड राजस्थान की अध्यक्ष डॉ. अर्चना शर्मा के अजमेर आगमन पर कांग्रेसजनों ने सर्किट हाऊस अजमेर में उनका माल्यार्पण कर व बुके भेंटकर स्वागत किया।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर डा. अर्चना शर्मा ने कांग्रेसजनों से आव्हान किया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेत्रत्व में राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी निर्णय लिये हैं सभी कांग्रेसजन उन योजनाओं की जानकारी घर घर पहुंचाने व वास्तविक जरूरतमन्द लोगों को उनका लाभ दिलाने की जिम्मेदारी निभायैं ।
सर्किट हाऊस में डॉ. अर्चना शर्मा का स्वागत करने व मुलाकात करने वाले कांग्रेसजनों में मुख्य रूप से कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक शैलेंद्र अग्रवाल, नारी निकेतन की अध्यक्ष श्रीमती रागिनी चतुर्वेदी, कांग्रेस मीडिया सेल के संयोजक अनुपम शर्मा, एडवोकेट प्रियदर्शी भटनागर, मंजू बलाई, मनीष सेन, पीयूष सुराणा, एडवोकेट अशरफ बुलंद, शमशुद्दीन, जितेंद्र चौधरी व गुल्ला भाई सहित कई कांग्रेसजन शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ