Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी फिल्म वरदान2 होगी 9 दिसंबर को रिलीज, सिंधी पंचायत अजमेर ने की कर मुक्त की मांग

सिंधी फिल्म वरदान2 होगी 9 दिसंबर को रिलीज, सिंधी पंचायत अजमेर ने की कर मुक्त की मांग

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सिंधी पिक्चर वरदान2 के निर्देशक एवं अन्य पिक्चरो के निर्देशक नरेश उदानी ने पारिवारिक फिल्म वरदान 2 के सम्बंध में जानकारी प्रदान करते हुए पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के पदाधिकारियों को बताया कि विभिन्न राज्य सरकारों और केन्द्र सरकार द्वारा गठित राष्ट्रीय भाषा विकास परिषद एनसीपीएल के द्वारा सिन्धी भाषा के विकास के लिए वर्तमान पीढि जो कि पिक्चरो के माध्यम से आसानी से सिन्धी भाषा को सीखने में रूचि रखती है। इसलिए उनकी रूचि के अनुसार सिन्धी फिल्मों के निर्माताओ उनके बजट में से आर्थिक सहयोग करना चाहिये और अत्यन्त प्राचीन सिन्धी सभ्यता और संस्कृति की सिन्धी भाषा को संजोय रखने हेतु सरकारों को चाहिये कि ऐसी पिक्चरो को कर मुक्त कर दे।

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के पदाधिकारियों अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी, संरक्षक महंत टहलगिरी गोस्वामी, कार्यकारी अध्यक्ष किशोर विधानी, लेखराज ठकुर, किशोर मंगलानी, राजेश झूरानी, ज्योति तोलानी, प्रकाश उदासी, ताराचन्द लालवानी आदि ने बताया कि युवा पीढ़ी की रूचि के अनुसार सिन्धी फिल्म वरदान के माध्यम से सिन्धी भाषा की सीख एवं शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा हैं जो कि एक अत्यन्त सराहनीय कदम है। सरकार से सिन्धी पंचायत पदाधिकारियो ने पिक्चर को टैक्स फ्री किये जाने की भी मांग की है।

वरदान2 पिक्चर के निर्देशक नरेश उदानी ने सिन्धी पंचायत के महासचिव रमेश लालवानी को जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि फिल्म 9 दिसम्बर से भारत के अनेक शहरो अहमदाबाद, वडोदरा, आदिपुर कच्छ, भावनगर, मुलुन्ड, सतना, सागर एवं अनेक अन्य शहरो में उसी दिन रिलीज करने के प्रयास निरन्तर जारी है उसके साथ ही अधिक से अधिक शहरो में एक साथ रिलीज की जायेगी और बताया कि इस पिक्चर के माध्यम से सिंधी सभ्यता व संस्कृति की युवा पीढ़ी को जानकारी देने के लिए इसमें महिलाओ के माध्यम से समाज को अच्छे संस्कार प्रदान करना है। रमेश लालवानी ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर अहमदाबाद के नरेश उदानी है तथा टोंक के भरत बालानी हीरो,गांधीधाम की कोमल एवं तराना भाटिया हीरोइन है व फिल्म का मुख्य फिल्मांकन गांधीधाम, राजकोट, माउट आबू तथा अहमदाबाद में किया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ