Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी नाटक भुल्लकर काको का किया मंचन

सिंधी नाटक भुल्लकर काको का किया मंचन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजस्थान सिन्धी अकादमी जयपुर एवं सिंधु साहित्य ऐं कल्चरल सोसायटी अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को संत कंवरराम स्कूल अजमेर में सुन्दर मटाई द्वारा अनुवादित एवं संपादित एक सिंधी नाटक “भुल्लकर काको” का मंचन किया गया। प्रारंभ में सरस्वती माता के चित्र पर माला पहनाकर दीप प्रज्वलित किया गया। 

संस्था के सचिव लक्ष्मण चैनानी ने बताया कि कार्यक्रम में सुरेश सिंधी ने सदारत की एवं समाज में सिंधी भाषा के विकास में योगदान की अपील की, विशेष मेहमान हरीश गिरदवानी ने भाषा के विकास के लिए हर संभव कार्य एवं सहयोग का आश्वासन दिया। 

प्रचार सचिव एम टी वाधवानी ने बताया कि हाल में बैठे दर्शकों ने हास्य नाटय का खूब आनंद लिया। किरदारों के सशक्त अभिनय ने दर्शकों को अन्त तक बांधे रखा एवं खूब ठहाके भी लगवाए। कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य सरस्वती मूरजानी एवं विशेष आगुंतकों को शाल पहनाकर अभिनंदन किया गया। 

नाटक में भीष्म शर्मा, सुन्दर मटाई, लक्ष्मण चैनानी, विजय हल्दानिया, रितू मोतीरमाणी, चर्तुभुज प्रियानी, रिचा मोटवानी, पूनम लालवानी स्कूल के विद्यार्थियों ने नाटक में अपनी अदाओं से दर्शकों का दिल जीत लिया और सबने तारीफ की। कार्यक्रम में दयाल प्रियानी, शंकर संगतानी, नरेन्द्र आसवानी ने सक्रिय भूमिका निभायी। मंच संचालन श्वेता शर्मा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ