श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के सचिव किशोर टेकवानी व राजभाषा अधिकारी रूकमणी टेकवानी की पुत्री
अजमेर (AJMER MUSKAN)। सेंट स्टीफन सीनियर सेकेंडरी विद्यालय पंचशील नगर माकड़वाली की छात्रा श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के सचिव किशोर टेकवानी एंव उत्तर पश्चिम रेल्वे मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय अजमेर की राजभाषा अधिकारी रूकमणी टेकवानी की सुपुत्री आकांक्षा टेकवानी के द्वारा विद्यालय में आयोजित बैलून प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतने पर पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी, राजेश झूरानी, किशोर विधानी, महंत स्वामी टहलगिरी गोस्वामी, ज्योति तोलानी, चन्द्र केसवानी, गोविन्द लालवानी, हितेष लालवानी, हरीश अगनानी, हरीश वतवानी, दिलीप सामनानी, लेखराज ठकुर सहित अन्य ने कुमार आकांक्षा टेकवानी, रूकमणी टेकवानी एवं किशोर टेकवानी को शुभकामनाएं प्रदान की है।
पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के पदाधिकारियों ने माता पिता और आकांक्षा को हार्दिक शुभकामनाऐं प्रदान करते हुए आकांक्षा के उज्जवल भविष्य की कामना भी की है। ज्योति तोलानी व कविता डॉ.जयकुमार भारती सहित अन्य ने बताया कि हम सबको चाहिये कि इसी प्रकार बालिकाओं और महिलाओं को समाज में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करते रहे।
0 टिप्पणियाँ