Ticker

6/recent/ticker-posts

श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया

श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कार्तिक मास की देवउठनी एकादशी पर खाटू श्याम के श्याम बाबा का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया गया।

नानक गजवानी ने बताया कि झूला मोहल्ला में मनोज झामनानी व नितेश खेमचंदानी के सांधीय में हारे का सहारा, श्याम बाबा का जन्मोत्सव केक काटकर श्याम बाबा के भजन गाकर मनाया गया। मनोज झामनानी ने कहा कि बहुत ही जल्द श्याम बाबा के भक्तों को खाटू श्याम के दर्शन करवाये जाएगा। कार्यक्रम में नितेश खेमचंदानी, नानक गजवानी, मनोज झामनानी, किशोर विधानी, गिरधारी झामनानी व स्थानीय महिलाओं द्वारा सेवाएं प्रदान की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ