अजमेर (AJMER MUSKAN)। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के 35 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।
विधानसभा क्षेत्र अजमेर दक्षिण के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान एक जनवरी 2023 की अर्हता दिनांक के अनुसार मतदाता सुचियों का अद्यतन करने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान प्रारूप प्रकाशन के साथ-साथ विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इसमें न्यून प्रगति वाले 35 बीएलओ को चिन्हित कर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।
उन्होंने बताया कि अध्यापिका हेमलता दिदावत, निमिषा रानी, कृष्णा नंदवानी, मंदाकिनी शर्मा, विनिता, उषा सिंह, अल्का मालाकार, मोहिनी जसनानी, मधु गोयल, शांति सेन, तनुजा टांक, सीमा अग्रवाल, भावना तिवाड़ी, सुनिता सैनी, निशा, कांता चौहान, हेमलता यादव, आशा सैन, रेणु गढवाल, वरिष्ठ सहायक वासुदेव मंगनानी, नंदकिशोर पालडिया, पवन कुमार वर्मा, हरीश कुमार, ओमप्रकाश गुर्जर, शिवप्रकाश शर्मा, शारिरिक शिक्षक मुदिता गोठवाल, अध्यापक यशवंत जादम, हीरालाल, दीपक कुमार, महेन्द्र बुंदेल, राजेन्द्र कुमार, राकेश कुमार कुमावत तथा कनिष्ठ सहायक भरत सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।
0 टिप्पणियाँ